ऑपरेशन मुस्कान : जालौन पुलिस ने छह माह में खोए 95 मासूमों को खोज निकाला
जालौन, 06 जुलाई (हि.स.)। जनपद के सभी थानों में दर्ज गुमशुदी की रिपोर्ट का पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने संज्ञान में लिया। विशेष टीम का गठित कर ऑपरेशन मुस्कान का नाम देकर खोए बच्चों की खोज में लगाया। टीमों के सदस्यों ने देश के अलग-अलग राज्यों में छापेमारी कर कुल 95 बच्चों को सकुशल बरामद कर उनके परिवार को सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत पुलिस ने पिछले छह माह में उरई कोतवाली से पुलिस ने 18 मामलों में 15 लड़की व तीन लड़कों, जालौन कोतवाली पुलिस ने छह लड़के व एक लड़की, कालपी कोतवाली पुलिस ने सात मामलों में सात लड़कियों, आटा पुलिस ने एक लड़का व एक लड़की, कोंच पुलिस ने सात लड़कियों दो लड़कों, कुठौंद पुलिस ने सात लड़कियों एक लड़का माधौगढ़ पुलिस ने तीन लड़कों और इस तरह से पुलिस ने सभी थानों से लगभग 95 लोगों को बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के अलग-अलग स्थान पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने इन सभी प्रकरणों को संज्ञान में लेते हुए टीम का गठन किया और छह माह के भीतर 95 नाबालिकों बच्चों की सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।