जालौन पुलिस की खुली पोल, दिनदहाड़े हवालात से भागे चोर

WhatsApp Channel Join Now
जालौन पुलिस की खुली पोल, दिनदहाड़े हवालात से भागे चोर


जालौन, 1 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जालौन में एनकाउंटर करने वाली पुलिस के दावों की पोल खुल गई है। यहां पर 2 चोर पुलिस की आंखों में दिन के उजाले में धूल झोंककर हवालात से फरार हो गए। इस पूरी घटना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। रविवार के दिन मंदिर में चोरी करने वाले 3 चोरों को पुलिस ने जिस दिलेरी से पकड़ा था, उतनी ही आसानी से वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। एसपी ने चोरों की धरपकड़ के लिए तीन टीमों को लगाया है।

दरअसल, पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र का है। यहां पर 28 जुलाई रविवार को मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में 3 चोरों ने सेंधमारी कर मंदिर के दानपात्र से 5800 रुपए और वहां लगे घंटों को पार कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने सबूतों के आधार पर बीती रात 3 चोरों छोटू व बच्चन व राजकमल को पकड़ लिया था और घटना का खुलासा करने जा रही थी। लेकिन गुरुवार की सुबह एक चोर ने अपने बीमार होने का बहाना बनाया और इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात सिपाही को अपनी बातों में उलझा लिया। तभी मौका पाकर 2 चोर पुलिस की हवालात से फरार हो गए। ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एसपी दुर्गेश कुमार ने 2 सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है और चोरों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story