जल जीवन मिशन सरकार की प्राथमिकता, लापरवाही पर होगी कार्यवाही : डीएम

WhatsApp Channel Join Now
जल जीवन मिशन सरकार की प्राथमिकता, लापरवाही पर होगी कार्यवाही : डीएम


फिरोजाबाद, 24 दिसंबर (हि.स.)।जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बुधवार को जल जीवन मिशन योजना में कार्य के उपरांत क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत हेतु समस्त जल जीवन मिशन के अधिकारियों और कार्यदायी संस्था के साथ एक बैठक की।

जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्थाओं की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्ट किया, कि आम जनमानस को हो रही असुविधाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, साथ ही उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि ऐसी सड़कों की सूची तैयार करें, कि जहां पाइपलाइन बिछाने के बाद गड्ढे नहीं भरे गए है, जिससे इस पर एक विस्तृत कार्य योजना तैयार कर कार्य किया जा सके। जिलाधिकारी ने अंत में कहा कि जल जीवन मिशन सरकार की प्राथमिकता है, लेकिन इस प्रक्रिया में सार्वजनिक आवागमन बाधित नहीं होना चाहिए,

पाइपलाइन बिछाने वाली एजेंसियां सड़क को उसकी मूल स्थिति में लाने के लिए उत्तरदाई है, यदि कार्य में देरी पाई गई तो संबंधितों के ऊपर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता के साथ एक्स इ एन जल निगम और अन्य अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

Share this story