स्कूली बच्चों ने देखी ''हर घर जल'' से बदलते गांवों की तस्वीर

WhatsApp Channel Join Now
स्कूली बच्चों ने देखी ''हर घर जल'' से बदलते गांवों की तस्वीर


स्कूली बच्चों ने देखी ''हर घर जल'' से बदलते गांवों की तस्वीर


स्कूली बच्चों ने देखी ''हर घर जल'' से बदलते गांवों की तस्वीर


-महोबा में जल जीवन मिशन की अनूठी पहल ‘‘जल ज्ञान यात्रा’’ का आयोजन

महोबा, 02 नवंबर (हि.स.)। बुंदेलखंड के गांव में जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से बड़ा बदलाव आया है। पीने के पानी की समस्या का अंत हुआ है और घर-घर तक नल कनेक्शन पहुंचे हैं। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, इंटैक वेल, पानी टंकियों से पानी सप्लाई की जा रही है।

इसकी जानकारी गुरुवार को महोबा के सरकारी स्कूलों के बच्चों को दी गई। मौका था जल ज्ञान यात्रा के आयोजन का, जिसमें शामिल स्कूली बच्चों को ग्रामीण परिवारों तक पहुंच रही स्वच्छ पेयजल सप्लाई प्रक्रिया देखने को मिली। उन्होंने अपने हाथों से पानी गुणवत्ता की जांच की। विशाल परिसर में निर्मित जल जीवन मिशन की परियोजनाओं का भ्रमण उनके लिए यादगार बन गया।

भावी पीढ़ी को जल जीवन मिशन की परियोजनाओं का सहभागी बनाने के लिए उत्तर प्रदेश में ‘‘जल ज्ञान यात्रा’’ का शुुभारंभ किया गया है। गुरुवार को इस कड़ी में महोबा में जल ज्ञान यात्रा का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, एडीएम जुबैर बेग और अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) संदेश सिंह तोमर ने हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

जल ज्ञान यात्रा में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 5 के ऊपर के बच्चों को मिशन की परियोजनाओं, ओवर हैड टैंक, जल निगम की लैब, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण किया। उनको शिवहर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट ले जाया गया। जहां उनको पानी को शोधित करने की विधि देखने को मिली। स्कूली बच्चों को जल निगम की प्रयोगशाला का भ्रमण कराया गया। यहां स्कूली बच्चों को पानी गुणवत्ता की जांच करके दिखाई गई। स्वच्छ जल से होने वाले लाभ की जानकारी भी जल निगम के अधिकारियों ने स्कूली बच्चों को दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ महेश/पीएन द्विवेदी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story