क्षमा वाणी के साथ पर्युषण पर्व का समापन, जिनेन्द्र भगवान का हुआ अभिषेक
मुरादाबाद, 18 सितम्बर (हि.स.)। रामगंगा विहार में श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर प्रांगण में दिगम्बर जैन समाज द्वारा आयाेजित पर्युषण पर्व के ग्यारहवें दिन क्षमा वाणी के साथ ही पर्युषण पर्व का समापन हो गया। बुधवार काे समापन के अवसर पर जैन समाज के लोगों ने क्षमा वाणी पूजन किया। क्षमा वाणी पर सभी लोगों ने क्षमा याचना कर द्वेष एवं मतभेदों को भुलाने का संकल्प लिया। श्रद्धालुओं द्वारा जिनेन्द्र भगवान का अभिषेक एवं विश्व मंगल की कामना के साथ शान्तिधारा की गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज का कार्यक्रम “धर्म परिक्रमा” का आयोजन भारती जैन एवं सारिका जैन द्वारा किया गया। दसलक्षण पर्व में लगातार ग्यारह दिन के उपवास कर रहे विकास जैन, आकृति जैन, अनुज जैन, अक्षत जैन, अक्षिता जैन, सोनम जैन सहित अनेक धर्मावलंबियों के तप की अनुमोदना करते गुरुवर समर्पण सागर जी ने मंगल आशिर्वाद दिया। महाराज जी के सानिध्य में बच्चों में अपनी संस्कृति एवं धार्मिक क्रिया कलापों को अगली पीढ़ी को देने का अद्भुत कार्य चल रहा है। बच्चों को अभिषेक एवम पूजा की प्रेरणा गुरुवर द्वारा दी जा रही है। सांयकाल भगवान की मंगल आरती एवम अड़तालिस दीपकों द्वारा भक्तामर दीप आराधना की गई।
इस अवसर पर गिरनार पीठाधीश्वर क्षुलक रत्न 105 श्री समर्पण सागर जी महाराज ने क्षमा वाणी पर्व को समझाते हुए कहा कि आज के दिन जाने-अनजाने हुए अपराध व गलतियों के लिए एक-दूसरे से क्षमा याचना की जाती हैं। इस अवसर पर रामगंगा विहार जैन समाज के अध्यक्ष संदीप जैन, मंत्री नीरज जैन, वरिष्ठ कार्यकर्ता सर्वोदय जैन, संदेश जैन, अनुज जैन, अजय जैन, विकास जैन, सुषमा जैन, उषा जैन, रजनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहेे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।