कैदियों से मुलाकात के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं, घर बैठे बनवाएं ई-पास
मुरादाबाद, 05 सितम्बर (हि.स.)। जिला कारागार में बंद कैदियों से मुलाकात करने के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब ऑनलाइन घर बैठे पास बनवा सकते हैं। इस पास से जिला जेल में एंट्री मिल जाएगी।
गुरुवार को मुरादाबाद के वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीपी सिंह ने बताया है कि हर दिन 200 से 250 कैदियों के परिजन मुलाकात के लिए लंबी लाइन में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि अब ऑनलाइन एक क्लिक पर बिना फीस के आसानी से ई-पास मिल जाता है, लेकिन 10 से 15 बंदियों के परिजन ही ऑनलाइन पास लेकर जेल पहुंचते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।