विद्या भारती बच्चों के सर्वांगीण विकास में प्रयासरत : डॉ युगान्तर पाण्डेय

विद्या भारती बच्चों के सर्वांगीण विकास में प्रयासरत : डॉ युगान्तर पाण्डेय
WhatsApp Channel Join Now
विद्या भारती बच्चों के सर्वांगीण विकास में प्रयासरत : डॉ युगान्तर पाण्डेय


--जगदीश चन्द्र बसु जयंती एवं बाल मेला का हुआ भव्य आयोजन

प्रयागराज, 30 नवम्बर (हि.स.)। विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालय समाज में संस्कार युक्त वातावरण के साथ-साथ भैया-बहनों के सर्वांगीण विकास में निरन्तर प्रयासरत है। जिसके कारण आज सम्पूर्ण समाज उम्मीद करता है कि हमारे बालक का संस्कार अच्छा हो, ताकि वह समाज निर्माण में अपना अभूतपूर्व योगदान दे सके।

यह बातें बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.युगांतर पाण्डेय ने बतौर मुख्य अतिथि ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज गंगापुरी रसूलाबाद में गुरूवार को जगदीश चन्द्र बसु जयंती एवं बाल मेला के आयोजन में सम्बोधित करते हुए कही। इसके पूर्व मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथि उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की उपसचिव विनीता सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति प्रयागराज डॉ. शुभम सिंह एवं विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक डॉ.आनंद श्रीवास्तव व प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने मॉ सरस्वती व जगदीश चंद्र बसु के चित्र पर दीपार्चन व पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ शुभम सिंह ने बाल मेले को कौशल विकास का हिस्सा बताते हुये कहा कि बच्चा खेल-खेल में समाज के विभिन्न पहलुओं से परिचित हो जाता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने देश की युवा पीढ़ी को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि भारत की युवा प्रतिभा का पूरा विश्व लोहा मान रहा है और आज का बालक अत्यन्त प्रतिभाशाली है।

इस अवसर पर विद्यालय के भैया-बहनों ने मेले में भारतीय परम्परागत स्वादिष्ट व्यंजन तथा मनोरंजन के लिए अनेक तरह के खेल और तर्कशक्ति विकास के लिए अन्य प्रकार के खेलों के स्टालों को लगाकर सभी का मनोरंजन किया। इस अवसर पर भारी संख्या में भैया-बहन अपने अभिभावकों के साथ मेले का आनन्द लेते दिखे। कार्यक्रम की प्रस्ताविकी कार्यक्रम संयोजक संदीप कुमार मिश्र ने रखी। विद्यालय के प्रबंधक डॉ. आनन्द श्रीवास्तव ने आशीर्वचन प्रदान क्यि। कार्यक्रम का संचालन आचार्य सरोज सिंह ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story