स्वतंत्रता सेनानी जगन्नाथ लहरी ने लड़ी आजादी की लड़ाई, महात्मा गांधी से था जुड़ाव

WhatsApp Channel Join Now
स्वतंत्रता सेनानी जगन्नाथ लहरी ने लड़ी आजादी की लड़ाई, महात्मा गांधी से था जुड़ाव


फिरोजाबाद, 13 अगस्त (हि.स.)। देश की आजादी में हिस्सा लेने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की बात करें तो सुहाग की नगरी फिरोजाबाद के जगन्नाथ लहरी का भी नाम आता है। यह युवावस्था में खुद तो सक्रिय हुए ही बल्कि युवाओं को भी जोड़ने का काम किया। आंदोलन में उन्हें पांच बार जेल में रहना पड़ा। फिरोजाबाद की जनता ने उन्हें निर्दलीय विधायक चुनकर भेजा, लेकिन उन्होंने जिद्दी होने के कारण कांग्रेस द्वारा दिया गया मंत्री पद का ऑफर भी ठुकरा दिया था।

स्वतंत्रता सेनानी जगन्नाथ लहरी का परिवार वर्तमान में कोटला रोड स्थित लहरी कंपाउंड में निवास कर रहा है। आजादी के आंदोलन के इतिहास के पन्नों को पलटेंगे तो अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वालों में जगन्नाथ लहरी का नाम भी गिना जाता है। ब्रिटिश सरकार का विरोध उन्होंने 1940 में इंटर की पढ़ाई के दौरान किया था। पहली बार सत्याग्रह आंदोलन में जेल गए। सन 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान उन्हें गिरफ्तार करके दोबारा से जेल भेजा गया था। इतना ही नहीं काफी एक्टिव युवा जगन्नाथ लहरी का आजादी के आंदोलन को धार देने के कारण राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से उनका सीधा जुड़ाव था।

जगन्नाथ लहरी के भतीजे केशव लहरी ने बताया कि वह उनके पास महात्मा गांधी के पत्र सीधे आते थे। आंदोलन को आगे किस दिशा में ले जाना है, इसके दिशा निर्देश मिलते थे। स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में पूरा इतिहास उन्होंने खुद लिखा था। जिसमें उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने फिरोजाबाद के सभी आंदोलनकारियों का जिक्र किया था। देश के आजाद होने के बाद 1957 में कांग्रेस छोड़कर फिरोजाबाद से निर्दलीय चुनाव लड़े तो फिरोजाबाद की जनता ने उन्हें जीताकर विधानसभा भेजने का काम किया था। कांग्रेस ने सत्ता में आने पर डिप्टी लेबर मिनिस्टर बनाए जाने का प्रस्ताव रखा था लेकिन जिद्दी स्वभाव के जगन्नाथ लहरी ने कांग्रेस का प्रस्ताव यह कहकर ठुकरा दिया कि जब मैं कांग्रेसी नहीं हू तो मंत्री क्यों बनूं।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story