जड़ी बूटी दिवस के रुप में मनाया आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिवस

WhatsApp Channel Join Now
जड़ी बूटी दिवस के रुप में मनाया आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिवस


- आचार्य बालकृष्ण वर्तमान युग के धन्वन्तरि हैं : जितेंद्र आर्य

मुरादाबाद, 04 अगस्त (हि.स.)। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट व पतंजलि परिवार मुरादाबाद के तत्वावधान में रविवार को महर्षि दयानन्द उद्यान दीनदयाल नगर में आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिवस जड़ी बूटी दिवस के रुप में धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर भारत स्वाभिमान पतंजलि परिवार के सदस्यों ने सबसे पहले यज्ञ कर आचार्य बालकृष्ण की दीर्घायु, निरोग आयु की परमेश्वर से प्रार्थना की तत्पश्चात औषधीय एवं फलदार पौधो जैसे आंवला, गिलोय, बहेडा, रीठा, नीम, सेवल, ऐलुवेरा, पत्थरचटा, नीबू, नारंगी, अश्वगंधा, सर्पगंधा, अमलतास,मोरंगा, अमरुद, आम, शीशम पीपल, बड़, भूमि आंवला, मकोय आदि का रोपण व वितरण किया।

भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी जितेंद्र आर्य ने कहा आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण महाराज वर्तमान युग के धन्वन्तरि हैं, आपने तमाम नये और पुराने पादपों की पहाड़ के जंगल में खाक छानकर खोज की तथा उन पर वैज्ञानिक अनुसंधान कर जीवनदायक औषधियाें का निर्माण किया है, जिनसे लोगों को स्वास्थ्य लाभ हो रहा है।

पतंजलि योग पीठ समिति के जिला प्रभारी खिलेन्द्र सिंह व महिला प्रभारी पूनम चौहान ने कहा कि आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन प्रत्येक वर्ष को जड़ी बूटी उत्सव के रुप में मनाया जाता है। उन्होंने आचार्यजी के जन्मदिन की सबको बधाई देते ही वृक्षारोपण के महत्व के बारे में बताया। अनेक संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस अवसर पर महर्षि दयानन्द उद्यान दीनदयाल नगर में उपस्थित रहे।

इस मौके पर सविता चौधरी, प्रीती गुप्ता, ऊषा शर्मा, अर्चना आर्य, प्रमोद कुमारी, पुष्पा आर्य, कशिश चौहान, अनीता, अमित तोमर, जयपाल सिंह, कुलदीप कुमार, नक्षत्र आर्य, नरेश अग्रवाल, राकेश कुमार, सुभाष राय, उमेश चंद्र आर्य, संजय आर्य, नौ सिंह, अंकित शर्मा आदि ने यज्ञ में आहूति देकर आचार्य बालकृष्ण के लिए प्रार्थना की।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story