ड्राइवर के ट्रेन रोकने से पहले ट्रैकमैन की ट्रेन से कटकर हाे गई थी दुर्घटना : सीनियर डीसीएम

WhatsApp Channel Join Now
ड्राइवर के ट्रेन रोकने से पहले ट्रैकमैन की ट्रेन से कटकर हाे गई थी दुर्घटना : सीनियर डीसीएम


मुरादाबाद, 17 अगस्त (हि.स.)। मंडल रेल प्रबंधक की निरीक्षण ट्रेन से ट्रैकमैन राजेश कुमार के चपेट में आने की घटना का वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने शनिवार को जायजा लिया। उन्हाेंने बताया कि निरीक्षण ट्रेन की गति तेज थी। यार्ड में घुमावदार लाइन थी और कर्मचारी ट्रैक पर क्लिप ठोकने में व्यस्त था। हार्न बजाने के बाद जब तक ड्राइवर ट्रेन रोक पाता और ट्रैकमैन संभलता, तब तक दुर्घटना हो गई थी। वहीं एनआरएमयू ने यह केवल रन ओवर की घटना नहीं, बल्कि रेल प्रशासन द्वारा जान बूझकर की गई हत्या बताया है।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि परिजनों को सहायता व नियमानुसार लाभ दिए जाएंगे। इस घटना की एक विभागीय रिपोर्ट बनाई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व शुक्रवार सुबह डीआरएम राजकुमार सिंह निरीक्षण ट्रेन से गजरौला जा रहे थे। इसी बीच सुबह आठ बजे हकीमपुर स्टेशन यार्ड के पास 32 वर्षीय ट्रैकमैन राजेश अपने काम में मशगूल था। इसी दौरान निरीक्षण ट्रेन से कटकर ट्रैकमैन राजेश की मौत हो गई थी। घटना के बाद नार्दन रेलवे मैंस यूनियन के पदाधिकारियों ने ट्रैकमैन निशांत की मौत को हत्या बताया था।

यूनियन के मंडल मंत्री राजेश चौबे ने कहा कि पीडब्ल्यूआई अमरोहा के अधीन कार्यरत ट्रैकमैन राजेश सिंह 1800 ग्रेड पे में कार्यरत था। पीडब्ल्यूआई अमरोहा द्वारा राजेश से कीमैन का काम कराया जा रहा था। अनुभवहीन कर्मचारी से कीमैन का कार्य लिया जा रहा था। यह केवल रन ओवर की घटना नहीं हैं, बल्कि रेल प्रशासन द्वारा जान बूझकर की गई हत्या है।

एनआरएमयू सहायक मंडल मंत्री कुंवर सुहेल खालिद ने कहा कि इस घटना को लेकर मंडलभर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story