जब कानून के रक्षक ही भक्षक बन जाएंगे तो आम नागरिक कैसे सुरक्षित रहेगा : रुचि वीरा

WhatsApp Channel Join Now
जब कानून के रक्षक ही भक्षक बन जाएंगे तो आम नागरिक कैसे सुरक्षित रहेगा : रुचि वीरा


मुरादाबाद, 27 सितम्बर (हि.स.)। जिले के थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को खेत से मिट्टी उठाकर अपने प्लॉट में भराव करने जा रहे युवक लोकेश उर्फ सोनू सैनी की ट्रैक्टर के नीचे दबकर हुई मौत पर मुरादाबाद लोकसभा से समाजवादी पार्टी की सांसद कुंवरानी रुचि वीरा ने कहा कि जब कानून के रक्षक ही भक्षक बन जाएंगे तो आम नागरिक कैसे सुरक्षित रहेगा।

सपा सांसद कुंवरानी रुचि वीरा शुक्रवार को आचार संहिता उलंघन में दर्ज मुकदमे की तारीख पर मुरादाबाद की एमपी एमएलए कोर्ट पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने आज सुबह थाना ठाकुरदारा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस द्वारा अवैध वसूली के चलते हुए दर्दनाक हादसे की कड़ी निंदा की।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story