जानकी रसोई ने बर्तन बाजार में हजारों लोगों को वितरित किया शीतल शर्बत
मुरादाबाद, 2 जून (हि.स.)। भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया। इस बार पड़ रही गर्मी ने अपने पुराने सभी रिकार्डों को तोड़ दिया है। ऐसी भीषण गर्मी के बीच रविवार को ठाकुर श्रीरघुनाथजी रामार्चा सेवा ट्रस्ट रजिस्टर्ड के तत्वावधान में जानकी रसोई की ओर से बर्तन बाजार में शीतल शर्बत का वितरण हजार लोगों को किया।
ठाकुर श्रीरघुनाथजी रामार्चा सेवा ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी विपिन गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान दिनभर लगभग तीन हजार लोगों को शीतल शर्बत बांटा गया। उन्होंने कहा कि ऐसी भीषण गर्मी को देखते हुए समाज के समृद्ध लोगों व सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं को आगे आकर अपना सहयोग देना चाहिए।
इस मौके पर ट्रस्ट अध्यक्ष पंडित राघवेंद्र जोशी, गोविन्द, विपिन गुप्ता, डा. रेखा जिंदल, अमित अग्रवाल छोटू, प्रियंक अग्रवाल राजा, सिद्धार्थ सिंघल, नारायण गुप्ता, प्रियम गुप्ता, अजित भटनागर, संजय अग्रवाल, रिंकू रस्तोगी, राकेश अग्रवाल,पुनीत अग्रवाल, लविश अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, सूरज धवन, दीपक अग्रवाल आदि लोगों ने जनसेवा की।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल /बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।