बसपा छोड़ इजहार अहमद शाह ने रालोद की ली सदस्यता, प्रदेश महासचिव बने

WhatsApp Channel Join Now
बसपा छोड़ इजहार अहमद शाह ने रालोद की ली सदस्यता, प्रदेश महासचिव बने


लखनऊ, 20 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) उत्तर प्रदेश में लगातार संगठन का विस्तार हो रहा है। प्रदेश इकाई ने संगठन में निम्नलिखित पदाधिकारियों की घोषणा की है, जिसमें हाल ही में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) छोड़कर कर रालोद की सदस्यता ग्रहण करने वाले बहराइच के शाह परिवार के देवीपाटन मंडल के कद्दावर नेता इजहार अहमद शाह का प्रदेश महासचिव पद पर मनोनयन एक बड़ा राजनीतिक संकेत माना जा रहा है।

राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल राजनीतिक भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि अब हम पूर्वांचल में तीव्र विस्तार के लिए तत्पर है। इज़हार अहमद शाह को महासचिव की ज़िम्मेदारी इस बात का स्पष्ट संकेत हैं। उनका इस क्षेत्र में अच्छा खासा राजनीतिक प्रभाव है जिसका लाभ निश्चित तौर पर पार्टी को मिलेगा।

इसके अलावा नये पदाधिकारियों में महेश जाटव, किरन सिंह, हेमा पाठक, सचिव इमरान सिद्दकी, ठा. बलराम सिंह, हाजी गुजरेज सिद्दकी व प्रवक्ता झांसी के अंचल अरजरिया को बनाया गया है। यह जानकारी रालोद कार्यालय प्रभारी सुरेश श्रीवास्तव द्वारा दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story