आईटीआई के कैंपस प्लेसमेंट में 25 अभ्यर्थियों का चयन
मीरजापुर, 14 मई (हि.स.)। नगर के बथुआ स्थित राजकीय आईटीआई मीरजापुर परिसर में मंगलवार को व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के तहत कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। इसमें 25 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
टाटा मोटर्स लखनऊ एवं पंतनगर की कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर 59 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 25 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। चयनित प्रतिभागियों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान अप्रेंटिसशिप प्रभारी बिपिन बिहारी सिंह, धनंजय कुमार, प्लेसमेंट प्रभारी नटराज नारायण दीक्षित, गणेश सिंह, रामजी, राकेश कुमार आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।