उप्र में माह के अंत तक होती रहेगी बारिश
कानपुर, 24 अगस्त (हि.स.)। मॉनसून पूरे देश में अब करवट बदल रहा है, लेकिन उत्तर प्रदेश में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है। शनिवार को भी कानपुर सहित कई जनपदों में बारिश हुई और कानपुर में 24 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को औरैया, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर सहित 35 जिलों में बारिश की संभावना है। इसके अलावा कुछ जनपदों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने शनिवार को बताया कि उत्तरी बांग्लादेश पर बना कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम दिशा में आगे बढ़ गया है और आज भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे यह पश्चिम बंगाल के उत्तरी भागों पर था। इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 9.4 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है। यह अगले 24 घंटों के दौरान झारखंड की ओर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ना जारी रखेगा। समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका अब गंगानगर, देवमाली, कानपुर, पटना, पश्चिम बंगाल के उत्तरी भागों पर बने कम दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र से होकर गुजर रही है और फिर पूर्व दक्षिण-पूर्व दिशा में बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रही है। मौसम की इन गतिविधियों से उत्तर प्रदेश में अभी माह के अंत तक कहीं पर हल्की तो कहीं पर मध्यम बारिश होती रहेगी। अगले 24 घंटे में उप्र के औरैया, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, हमीरपुर, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, आगरा, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) इटावा, गोंडा, बस्ती, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, पीलीभीत, श्रावस्ती, मऊ, बरेली, सुल्तानपुर में बारिश के आसार बन रहे हैं। इस दौरान आसामान में बादल छाए रहेंगे जिससे उमस और तापमान में गिरावट भी देखने को मिल सकती है।
उन्होंने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 32.8 और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 85 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 84 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पश्चिम रहीं जिनकी औसत गति 2.9 किमी प्रति घंटा रही और बारिश 24.4 मिमी दर्ज की गई। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहेंगे। इस दौरान तेज हवाओं एवं गरज चमक के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।