प्रधानंत्री के संकल्प को नई दिशा देगा बजट : भूपेंद्र

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानंत्री के संकल्प को नई दिशा देगा बजट : भूपेंद्र


देवरिया, 23 जुलाई (हि.स.)। केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार के आम बजट की भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र ने खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि बजट में सरकार ने हर वर्ग का ख्याल रखा है। युवा, महिला, किसान, मजदूर, कर्मचारी सभी को ध्यान में रखकर बजट है। कुल मिलकर ये एक समावेशी बजट है। जो सबके विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। देश को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानंत्री के संकल्प को नई दिशा देगा। जिला मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी ने कहा कि पूरे वर्ष और उससे आगे की ओर ध्यान देते हुए इस बजट में विशेष रूप से रोजगार, कौशल विकास, एमएसएमई और मध्यम वर्ग पर विशेष फोकस किया गया है। 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए पांच योजनाओं और पहलों के लिए व्यवस्था की गई है। किसानों और महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। निश्चित ही यह एक कल्याणकारी और देश को समृद्धि की ओर ले जाने वाला बजट है।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक / शरद चंद्र बाजपेयी / दिलीप शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story