ठेकेदार रमेश गंगवार के ठिकानों पर आयकर का छापा

ठेकेदार रमेश गंगवार के ठिकानों पर आयकर का छापा
WhatsApp Channel Join Now
ठेकेदार रमेश गंगवार के ठिकानों पर आयकर का छापा


लखनऊ, 03 अप्रैल (हि.स.)। आयकर विभाग की टीम बुधवार को ठेकेदार रमेश गंगवार के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

छापेमारी की कार्रवाई लखनऊ स्थित गोमती नगर विस्तार के सरस्वती अपार्टमेंट में चल रही है। किसी को भी बाहर से अंदर और अंदर से बाहर जाने की इजाजत नहीं है। सभी के फोन को कब्जे में लेकर टीम दस्तावेज खंगाल रही है। लखनऊ के अलावा आयकर ने बरेली जनपद में रमेश गंगवार और उनके करीबियों पर भी छापेमारी की है। प्रेमनगर के डीडीपुरम में सत्य साईं बिल्डर का ऑफिस है, जिसमें आयकर की कार्रवाई चल रही है। रमेश गंगवार कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का करीबी बताया जाता है। रमेश गंगवार की कंपनी कई विभागों में ब्लैकलिस्ट अफसरों के दम पर ठेकेदारी करता है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/सियाराम

Share this story