तम्बाकू कारोबारी के ठिकानों पर पांचवें दिन आईटी की छापेमारी खत्म
कानपुर, 04 मार्च (हि.स.)। बंशीधर तंबाकू ग्रुप कंपनी के मालिक के.के. मिश्रा के तमाम ठिकानों पर चल रही इनकम टैक्स (आईटी) की छापेमारी सोमवार को पांचवें दिन उसके आर्य नगर स्थित मकान से खत्म हो गई। अधिकारियों को जांच में कागजी दस्तावेजों के अलावा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से भी कई वित्तीय गड़बड़िया मिलने की बातें सामने आ रही हैं।
सूत्रों की मानें तो कारोबारी से जुड़े कई बड़े गुटखा कारोबारी भी राडार पर आ सकते हैं। उन पर भी जल्द कार्रवाई हो सकती है। फिलहाल आयकर विभाग ने केके मिश्रा और इनकी फर्म के कच्चे चिट्ठों को तलाशने में जुटी है।
कारोबारी के पास से आईटी ने अब तक 150 करोड़ की टैक्स चोरी, 12 करोड़ की घड़ियां, 7 करोड़ की ज्वेलरी, 60 करोड़ की कारें और 7 करोड़ कैश जब्त किया गया है। वहीं करीब 200 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के कागजात भी जब्त किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक कानपुर में 2 संपत्तियों के कागजात मिले हैं। जबकि दिल्ली स्थित आवास से गुजरात और मुंबई में 20 से अधिक संपत्तियों के कागजात मिले हैं। बेटे शिवम मिश्रा के नाम पर भी कई संपत्तियां मिली हैं। जिनकी कीमत 200 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है। इन संपत्तियों को खरीदने में पैसा कहां से आया, इसकी विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
कानपुर से बड़ी संख्या में फाइलें जब्त
सूत्रों के मुताबिक, कानपुर में नयागंज स्थित फर्म और आवास से बड़ी संख्या में कारोबार से जुड़ी फाइलें जब्त की गई हैं। करीब 50 करोड़ रुपये के लेनदेन के कच्चे पर्चे भी बरामद हुए हैं। ऐसे पर्चे दिल्ली और अहमदाबाद से भी मिले हैं। सोमवार को आयकर अधिकारी आर्य नगर स्थित कारोबारी केके मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्रा के पुराने बंगले पर भी छापेमारी खत्म कर दी गयी है। आयकर सूत्रों के मुताबिक आधा दर्जन ऐसी कंपनियों के साक्ष्य भी अधिकारियों को लगे हैं, जिनका इस्तेमाल टैक्स चोरी और काली कमाई को खपाने में किया गया है। टर्नओवर करीब 30 करोड़ दिखाकर बड़े पैमाने कर चोरी भी की गई। करीब 150 करोड़ रुपये की कर चोरी की बात सामने आई है। इसके कच्चे पर्चे भी अधिकारियों को मिले हैं।
जानकारी के मुताबिक तंबाकू कारोबारी को कई बार बड़े मंच से सम्मानित किया जा चुका है। सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग ने भी सर्वश्रेष्ठ करदाता के तौर पर इनका सम्मान किया था। छापेमारी के बाद चर्चा है कि सम्मान पर सम्मान पाते रहे और यह विभाग को झटका भी देते रहे। छापेमारी में हीरों से जड़ी डायमंड की पांच घड़ियां बरामद हुई हैं। चमचमाती इन घड़ियों की कीमत साढ़े 12 करोड़ रुपये से अधिक है। तंबाकू कारोबारी के दिल्ली आवास से मर्सिडीज, रोल्स रॉयस, लेम्बोर्गिनी समेत महंगी कारें मिली हैं। इनकी कीमत करीब 60 करोड़ आंकी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।