वाराणसी में महाशिवरात्रि तक मीट मछली और मुर्गा के दुकानों पर हरा पर्दा लगाना अनिवार्य

वाराणसी में महाशिवरात्रि तक मीट मछली और मुर्गा के दुकानों पर हरा पर्दा लगाना अनिवार्य
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी में महाशिवरात्रि तक मीट मछली और मुर्गा के दुकानों पर हरा पर्दा लगाना अनिवार्य


वाराणसी, 05 मार्च (हि.स.)। वाराणसी नगर निगम ने शहर के नवविस्तारित क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था के लिए पूरी तैयारी की है। नव विस्तारित क्षेत्रों में सफाई के लिए दो हजार सफाई कर्मियों की तैनाती होगी। इन वार्डो में सीवर सफाई के लिए 293 कर्मचारियों की तैनाती होगी।

बैठक में महापौर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत नगर क्षेत्र के सभी मीट, मुर्गा, मछली की दुकानों पर तत्काल प्रभाव से हरा पर्दा लगाया जाना अनिवार्य कर दें। इस प्रकार के किसी भी दुकानदार को बिना पर्दा लगाये दुकानों को न खोलने दिया जाय।

मंगलवार को नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में महापौर अशोक तिवारी ने महाशिवरात्रि पर्व पर नगर के शिवालयों के सभी गलियों एवं मार्गो का मरम्मत एवं लगातार फागिंग को लेकर अफसरों से तैयारी की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि नाला सफाई के लिए सभी पार्षदों से 1 अप्रैल तक प्रस्ताव प्राप्त कर 1 जून तक नगर के सभी नालों की सफाई कराना सुनिश्चित करें। बैठक में महापौर ने सदस्यों से विमर्श के बाद नगर निगम सीमा में समुचित सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिए सभी भवनों में बारकोड लगाने की प्रगति की जानकारी ली।

प्रभारी नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य ने बताया कि एक्सिस बैंक से वार्ता की जा रही है, बैंक के द्वारा साफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। आगामी 10 मार्च से नगवाॅ वार्ड में बारकोड लगाने की कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी, जिसमें भवन स्वामी के द्वारा अपने भवन का गृहकर, जलकर, सीवरकर जमा करने के साथ ही डोर टू डोर कूड़ा उठान की जानकारी भी प्राप्त की जायेगी। महापौर ने विज्ञापन में की गयी वसूली के बारे में जानकारी प्राप्त की।

प्रभारी अधिकारी विज्ञापन ने बताया गया कि विज्ञापन मद में कुल रु0 4.50 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है, लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक रु0 4.13 करोड़ की वसूली की गयी है। महापौर ने कहा कि नव विस्तारित क्षेत्रों में किसी प्राइवेट संस्था के सहयोग से विज्ञापन स्थलों का चयन किया जाय, साथ ही उन्हें आवंटित करने के लिए नई पालिसी तैयार की जाय। नई पालिसी के अन्तर्गत नगर सीमा क्षेत्र में दुकानों व प्रतिष्ठानों पर लगने वाले बोर्ड की साइज का भी निर्धारण किया जाय।

महापौर ने अगले वित्तीय वर्ष में रुपये 9 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया। बैठक में कार्यकारिणी के सदस्यों ने गृहकर वसूली में भवन स्वामियों को दी जा रही बिलों में धनराशि बढ़ाकर देने, छुट्टा पशुओं की भरमार, स्ट्रीट लाइटों के खराब होने आदि का मामला उठाया।

बैठक में उप सभापति सुरेश कुमार चौरसिया, अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय, अनूप कुमार वाजपेयी, सविता यादव, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चन्द, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी कुमार असीम रंजन आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story