पीठासीन अधिकारी का व्यवहार निष्पक्ष दिखना आवश्यक : जिला निर्वाचन अधिकारी

पीठासीन अधिकारी का व्यवहार निष्पक्ष दिखना आवश्यक : जिला निर्वाचन अधिकारी
WhatsApp Channel Join Now
पीठासीन अधिकारी का व्यवहार निष्पक्ष दिखना आवश्यक : जिला निर्वाचन अधिकारी


- लोकतांत्रिक व्यवस्था में सभी की भूमिका अहम, अच्छे कराएं चुनाव

मीरजापुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन के दिशा निर्देश में राजकीय इंटर कॉलेज में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण 29 अप्रैल तक दो पालियों चलेगा।

शुक्रवार को प्रशिक्षण में शामिल पीठासीन अधिकारियों व कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में पीठासीन अधिकारी की अहम भूमिका होती है। मतदान कर्मी निर्वाचन के समय भारत निर्वाचन के अधीन प्रतिनियुक्ति पर माने जाते हैं। इसलिए आप सभी का व्यवहार न केवल निष्पक्ष होना चाहिए, अपितु वह दिखना भी चाहिए कि आप निष्पक्ष हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण सत्र को गम्भीता से लें। अति आत्मविश्वास से बचें कि पूर्व में कई निर्वाचन ठीक-ठाक कराए जा चुके हैं और निर्वाचन की सभी प्रक्रियाओं की जानकारी रखते हैं। भारत निर्वाच आयोग हर चुनाव में कुछ नए निर्देश देता है। प्रशिक्षण में हर बात को गम्भीरता से सुनें।

उन्होंने कहा कि आप या आपके सहयोगी मतदान अधिकारी से मतदान प्रक्रिया में की गई चूक से जहां एक ओर मतदान की पूरी प्रक्रिया बाधित हो सकती है, वहीं सम्बधित अधिकारी व कर्मचारी को भी इसके लिए गम्भीर सजा भुगतनी पड़ सकती है। इस सम्बन्ध में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। शांतिपूर्ण चुनाव कराना तभी सम्भव है जब भली-भंति प्रशिक्षण प्राप्त करेगें। प्रशिक्षण में बताये गए प्रत्येक बिन्दुओं को अच्छी तरह से सुनें तथा दिए गए पीठीसीन अधिकारी हस्तपुस्तिका का अच्छी तरह से अध्ययन करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हम सभी लोकतांत्रिक व्यवस्था के भाग हैं। इस नाते लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाने में अच्छी तहर से निष्ठापूर्ण अपने दायित्वों का निर्वहन करें। ईवीएम मशीनों को भली-भांति चलाने, बन्द करना, सील करना आदि जानकारी सीख लें। मतदान के दिन सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे। उनके साथ एक इवीएम मशीन व ट्रेनर भी रहेगा। यदि कहीं मशीन में कोई दिक्कत आती है तो सेक्टर मजिस्ट्रेट से तत्काल सम्पर्क कर समस्या का समाधान करा सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story