समाजवादी पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष पर आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
समाजवादी पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष पर आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज


समाजवादी पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष पर आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज


जौनपुर, 21 सितम्बर (हि.स.)। मछलीशहर लोक सभा के पूर्व सांसद व केराकत के मौजूदा सपा विधायक तूफानी सरोज के तहरीर पर शनिवार को बरसठी ब्लॉक के सपा ब्लाक अध्यक्ष विवेक यादव के खिलाफ पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। विधायक का आरोप है कि विवेक यादव ने सोशल मीडिया पर हमारे खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है।

उसी अभद्र टिप्पणी को लेकर विधायक व ब्लॉक अध्यक्ष के बीच तल्ख बातचीत का एक ऑडियो भी वायरल हुआ है। वायरल ऑडियो में दोनो तरफ से काफी तल्ख आवाज में बात करते सुना जा रहा है। विधायक तूफानी सरोज सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी न करने की बात कहते हुए ब्लॉक अध्यक्ष को डांट भी रहे हैं। वही ब्लॉक अध्यक्ष वायरल ऑडियो में अपना पक्ष रख रहे हैं। विधायक द्वारा दुकान पर चढ़ने की बात की गयी, इस पर ब्लॉक अध्यक्ष ने विधायक पर धमकी का आरोप लगाया है।

इस बीच विधायक ने शाम को तहरीर देकर ब्लॉक अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर हमारे खिलाफ अभद्र टिप्पणी किया है। जिस पर पुलिस ने ब्लॉक अध्यक्ष के खिलाफ आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह ने बताया कि उनके मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

इस सम्बंध में विधायक तूफानी सरोज ने बताया कि सोशल मीडिया पर हमारे खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया था। जिसकी सूचना हमने पुलिस अधीक्षक को दे दिया था। उसी आधार पर मुकदमा पंजीकृत हुआ होगा, थाने से पता कर लीजिए। वही विवेक यादव का कहना हैं कि हम भी पार्टी के कार्यकर्ता हैं। हमको दुकान पर चढ़कर मारने की बात कह रहे हैं।

इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है पुलिस को कार्रवाई के लिए आदेशित कर दिया गया है। दोनों पक्षों की बातों को सुनकर मामले की जांच करवाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story