इस्कॉन ने धूमधाम से निकाली श्री श्री कृष्ण बलराम रथयात्रा, उमड़े भक्त
मुरादाबाद, 04 फरवरी (हि.स.)। इस्कॉन मुरादाबाद ने रविवार शाम महानगर में श्री श्री कृष्ण बलराम रथयात्रा का आयोजन किया। रथयात्रा का शुभारंभ गवर्नमेंट कॉलेज मुरादाबाद से नारियल फोड़कर हुआ।
गाजियाबाद से पधारे श्री श्री कृष्ण बलराम भगवान को बहुत सुन्दर रूप में फूलों से सजा कर भक्तों ने बहुत ही प्रेम से रथ में बंधे रस्सी से खींचा। सभी भक्त हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे गाते हुए और भाव पूर्ण नृत्य करते हुए वातावरण को कृष्ण मय बनाते हुए चल रहे थे।
श्री श्री कृष्ण बलराम रथयात्रा शाम 5 बजे गवर्नमेंट कॉलेज से प्रारंभ होकर फैज़गंज, पान दरीबा, मंडी चौक, बर्तन बाजार, अमरोहा गेट, चौमुखपुल, जैन मंदिर, अम्बेडकर पार्क होते हुए रात्रि 10 बजे एमआईटी कॉलेज रामगंगा विहार पहुंचकर विसर्जित हुई। एमआईटी कॉलेज पर भी सभी भक्तों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गयी थी। इस रथयात्रा में दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा,रुद्रपुर, राम नगर आदि विभिन्न क्षेत्रों के इस्कॉन भक्तों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि मेयर विनोद अग्रवाल, भाजपा नेत्री अल्पना रितेश गुप्ता, सुधीर गुप्ता एडवोकेट आदि रहे। इस मौके पर जोनल सेकेट्री सुंदर गोपाल दास, आदिकर्ता दास दिल्ली और गाजियाबाद से आए इसके अलावा मुरादाबाद इस्कॉन प्रबंधक उज्ज्वल सुंदर दास,
मीडिया प्रभारी राधा कांत गिरधारी, समर्पित गौर दास, अरूण उदय प्रभु, अनिकुल हे ग्रीव दास, सरन प्रिय दास, सचिनंदन दास, राधिका माधव दास, सहदेव दास, अचिंत्य कृष्ण दास, मोहित अग्रवाल आदि रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।