आईआरएमएस एवं आईआरपीएफएस प्रोबेशनरी अधिकारियों ने बरेका में किया भ्रमण

आईआरएमएस एवं आईआरपीएफएस प्रोबेशनरी अधिकारियों ने बरेका में किया भ्रमण
WhatsApp Channel Join Now
आईआरएमएस एवं आईआरपीएफएस प्रोबेशनरी अधिकारियों ने बरेका में किया भ्रमण


आईआरएमएस एवं आईआरपीएफएस प्रोबेशनरी अधिकारियों ने बरेका में किया भ्रमण


-लोको ड्राइवर कैब में जाकर लोको संचालन और तकनीकी विषयों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली

वाराणसी,23 दिसम्बर(हि.स.)। भारतीय रेल प्रबंधन सेवा एवं भारतीय रेल सुरक्षा बल सेवा के 14 अधिकारियों एवं कोर्स डाइरेक्टर कृष्ण कांत ने शनिवार को बनारस रेल इंजन कारखाना का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान दल ने लोको उत्पादन गतिविधियों, निर्माण सुविधाओं, बरेका में चल रही परियोजनाओं के साथ ही उत्पादन प्रक्रिया एवं तकनीकी विषयों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली।

बरेका के मुख्य विद्युत इंजीनियर-लोको अरुण कुमार शर्मा ने विभिन्न शॉपों जैसे ट्रक मशीन शॉप, लोको असेम्बली शॉप, लोको टेस्ट शॉप के बारे में बताया। दल ने रेल इंजन उत्पादन से संबंधित कार्यों का अध्ययन करने के साथ लोको ड्राइवर कैब में जाकर लोको संचालन संबंधी कार्यों को देखा। कारखाना भ्रमण के बाद प्रोबेशनरी अधिकारियों के साथ महाप्रबंधक बासुदेव पांडा एवं प्रमुख अधिकारियों ने इंटरेक्शन बैठक की।

बैठक में महाप्रबंधक पांडा ने रेल सेवा में आने पर सभी को बधाई दी एवं उन्हें मोटिवेट करते हुए कहा कि आप अपनी योग्यता से रेलवे को बेहतर करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं । सभी को शुरुआती वर्षों में सीखने एवं समझने पर ध्यान देना चाहिए। महाप्रबंधक ने उनके आगे की सेवा के लिए कई सलाह भी दिये । इस दौरान प्रोबेशनरी अधिकारियों ने महाप्रबंधक से सवाल भी पूछे, जिसके विषय में महाप्रबंधक एवं प्रमुख अधिकारियों ने पूरी जानकारी के साथ उत्तर दिया।

बैठक में प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस.के. श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य इंजीनियर विनोद बमपाल, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रणवीर सिंह चौहान, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी विजय कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. देवेश कुमार, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर-एस.ई. नीरज जैन, मुख्य विद्युत इंजीनियर-लोको अरुण कुमार शर्मा, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी-टी.ओ.टी. अजय श्रीवास्तव आदि की भी मौजूदगी रही।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story