फिरोजाबाद: जांच में 7 नामांकन मिले वैध, 16 हुए निरस्त

फिरोजाबाद: जांच में 7 नामांकन मिले वैध, 16 हुए निरस्त
WhatsApp Channel Join Now
फिरोजाबाद: जांच में 7 नामांकन मिले वैध, 16 हुए निरस्त


फिरोजाबाद, 20 अप्रैल (हि.स.)। फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर हुए कुल 23 नामांकन पत्रों की जांचोपरांत 7 नामांकन ही वैध पाए गए, जबकि 16 नामांकन त्रुटि होने के कारण निरस्त कर दिए गए।

फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा। जिसको लेकर 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक प्रमुख दलों सहित कुल 23 उम्मीदवारों ने नामांकन किए। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच हुई। जांच के बाद केबल 7 उम्मीदवारों के नामांकन ही वैध पाए गए हैं। जिनमें समाजवादी पार्टी के अक्षय यादव, बहुजन समाज पार्टी के चौधरी बसीर, भारतीय जनता पार्टी के विश्वदीप सिंह, भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी उपेंद्र सिंह, राष्ट्र उदय पार्टी के प्रेम दत्त, परिवर्तन समाज पार्टी के रश्मि कांत व निर्दलीय राजवीर है।

इसके साथ ही 16 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र निरस्त हुए हैं। जिनमें राष्ट्रीय समानता दल के महेंद्र सिंह, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के दिनेश सिंह, आदर्श जनता पार्टी के महेन्द्र सिंह, लोकप्रिय राष्ट्रवादी पार्टी के रजनेश कुमार, सर्वजन सुखाय पार्टी के विनीत यादव, मौलिक अधिकार पार्टी के बलवीर, परचम पार्टी ऑफ इंडिया के एहतशाम अली (बावर), बहुजन द्रविड़ पार्टी के रामगोपाल, पीस पार्टी के मो इस्तियाक अहमद व निर्दलीय नाजरीन, कैलाश लोधी, दीपक लोधी, ज्योति, रेखा देवी, प्रीती मिश्रा, महेश चंद्र शर्मा है।

नामांकन पत्रों की जांच को लेकर जिला मुख्यालय पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/कौशल /राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story