ट्रिपल आईटी में फोटोनिक्स में नवीनतम प्रगति पर अन्तरराष्ट्रीय कार्यशाला

ट्रिपल आईटी में फोटोनिक्स में नवीनतम प्रगति पर अन्तरराष्ट्रीय कार्यशाला
WhatsApp Channel Join Now
ट्रिपल आईटी में फोटोनिक्स में नवीनतम प्रगति पर अन्तरराष्ट्रीय कार्यशाला


प्रयागराज, 06 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद (ट्रिपल आईटी) में आईईईई का छठवां भौतिकी के क्षेत्र में “फोटोनिक्स में नवीनतम प्रगति” विषय पर तीन दिनी अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन 7 दिसम्बर से झलवा परिसर में आयोजित है। जिसमें देश-विदेश के विषय मर्मज्ञ अपने विचार व्यक्त करेंगे।

आईईईई के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश कुमार सिंह ने बताया है कि फोटोनिक्स में हालिया प्रगति पर यह कार्यशाला भारत में फोटोनिक्स सोसायटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम है जो डब्ल्यूआरएपी के नाम से लोकप्रिय है। कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य एक ऐसा मंच प्रदान करना है जो फोटोनिक्स के क्षेत्र में नवीन योगदानों और चुनौतियों को प्रसारित करने और उजागर करने के लिए वैश्विक विशेषज्ञों और शोधकर्ताओं को एक साथ मंच पर लाना है। डब्ल्यूआरएपी का पहला संस्करण 2013 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली में आयोजित किया गया था। यह डब्ल्यूआरएपी का छठा संस्करण है, जो ट्रिपल आईटी इलाहाबाद, में आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि डब्ल्यूआरएपी के पिछले संस्करण क्रमशः 2013, 2015, 2017, 2019 और 2022 में आईआईटी दिल्ली, आईआईएससी बैंगलोर, महिंद्रा यूनिवर्सिटी, आईआईटी गुवाहाटी और आईआईटी बॉम्बे में आयोजित किए गए थे। उन्होंने बताया कि डब्ल्यूआरएपी शिक्षा जगत और उद्योग के बीच आदान-प्रदान के लिए एक मंच के रूप में फोटोनिक्स में हालिया प्रगति के क्षेत्र में तकनीकी प्रगति और अनुसंधान परिणामों की प्रस्तुति के लिए एक प्रमुख मंच के रूप में कार्य करता है।

प्रमुख वक्ताओं में प्रो वाई.के मिश्रा मैड्स क्लॉजेन इंस्टीट्यूट, प्रो.एंटोनियो डि बार्टोलोमियो भौतिकी विभाग सालेर्नो विश्वविद्यालय फिस्कियानो इटली, डॉ.यासुशी ताकाहाशी इंजीनियरिंग संस्थान ओसाका मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी ओसाका जापान, डॉ. श्रीनिवास तलबत्तुला इलेक्ट्रिकल कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग आईआईएससी बैंगलोर, डॉ. नरेश चंद एसोसिएट उपाध्यक्ष आईईईई फोटोनिक्स सोसायटी न्यू जर्सी संयुक्त राज्य अमेरिका, प्रो. आर विजय एवं प्रो. एस. अनंत रामकृष्ण भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर, डॉ.ब्रजेश पांडे कार्यकारी निदेशक इन्सा इंडिया और प्रो. शेखर वर्मा ट्रिपलआईटी इलाहाबाद शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story