एशियाई लॉन बॉल चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता मनु कुमारी का गाजियाबाद में हुआ स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
एशियाई लॉन बॉल चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता मनु कुमारी का गाजियाबाद में हुआ स्वागत


गाजियाबाद, 05 अगस्त (हि.स.)।

एशियाई लॉन बॉल चैंपियनशिप 2024 में कांस्य पदक हासिल करने वाली विजेता मनु कुमारी पाल यहां गाजियाबाद पहुंची। यहां पर समाजसेवी संस्था रसम कार्यालय पर उनका स्वागत किया गया।

कन्नौज निवासी अंतर्राष्ट्रीय लॉन बॉल प्लेयर मनु कुमारी के साथ संस्था के अध्यक्ष संदीप त्यागी व अन्य पदाधिकारियों ने खेल में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की और लॉन बॉल खेल की बारीकियों को समझा।

मनुकुमारी के साथ टूंडला निवासी सामाजिक कार्यकर्ता शिवशंकर उपाध्याय का पटका पहनाकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर संदीप त्यागी ने कहा कि खिलाड़ियों की समस्याओं के समाधान के लिए खिलाड़ियों साथ खेल मंत्री से एक शिष्टमंडल के साथ चलकर भेंट करेंगे।

राजकुमारी त्यागी, सीता देवी, दुष्यंत चौहान, के. एल. विश्वास, भूषण सैनी, मोहनलाल सोनी, शिव शंकर उपाध्याय, कुलदीप गौतम, दीपांशा गोयल, अंकुश गोयल, कृष्ण वीर चौधरी, किशोर प्रजापति, जितेन्द्र प्रजापति, ऋषिक त्यागी, दिनेश यादव, धर्मवीर सिंह, निहाल, निखिल आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story