अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस: नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने ली निस्वार्थ सेवा की शपथ

अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस: नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने ली निस्वार्थ सेवा की शपथ
WhatsApp Channel Join Now
अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस: नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने ली निस्वार्थ सेवा की शपथ


अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस: नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने ली निस्वार्थ सेवा की शपथ


मेरठ, 11 मई (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर शनिवार को गढ़ रोड स्थित आनन्द नर्सिंग कॉलेज में समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ और छात्र-छात्राओं को निस्वार्थ सेवा की शपथ दिलाई गई।

गढ़ रोड स्थित आनंद नर्सिंग कॉलेज में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. गरिमा जैन और आनन्द अस्पताल की निदेशिका मीना आनन्द ने कार्यकम का शुभारम्भ किया। इसके बाद नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने फ्लोरेन्स नाईटिंगेल की प्रतिमा के सामने पुष्प अर्पित किए। आनन्द नर्सिंग कॉलेज के सचिव गौतम आनन्द, निदेशिका मानसी आनन्द, अमरीशी आनन्द, प्राचार्य डॉ. वसीम त्यागी, आनन्द अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शरद त्यागी, मैनेजर मुनेश पंडित ने सभी छात्र-छात्राओं को निस्वार्थ सेवा करने की शपथ दिलाई और फ्लोरेन्स नाईटिंगेल के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में नर्सिंग के छात्र तथा छात्राओं ने नाट्य कार्यकम प्रस्तुत कर महिला सशक्तिकरण का उदाहरण पेश किया। कार्यकम का संचालन नर्सिंग शिक्षिका अमिता सिंह ने किया। कार्यकम में छात्र-छात्राओं को उनके परीक्षाफल के आधार पर पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

कार्यकम में अलीजा, मेनका, प्रियंका मसीह, अजीत कुमार, नरेन्द्र सिंह, ज्योति अधाना, प्रियंका शर्मा, श्वेता रस्तौगी, शैफाली, नेहा आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story