फिरोजाबाद में कथा वाचक प्रदीप मिश्रा सुनाएंगे शिव महापुराण

WhatsApp Channel Join Now
फिरोजाबाद में कथा वाचक प्रदीप मिश्रा सुनाएंगे शिव महापुराण


फिरोजाबाद, 22 सितम्बर (हि.स.)। जनपद में 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक शिवमहापुराण का आयोजन गैल इंडिया निकट जरौली कलां पर होने जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर चुके कथा वाचक प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण सुनाएंगे। इसमें पूरे देश से शिवभक्त भाग लेंगे।

कुबेर महादेव सेवा ट्रस्ट के शिवम गुप्ता व पार्षद अजय गुप्ता ने रविवार को बताया कि इस मौके पर 3100 सौभाग्यवती महिलाएं कलश यात्रा 13 अक्टूबर को वैष्णो देवी धाम उसायनी मन्दिर से कथा स्थल तक निकालेंगी।

शिवमहापुराण कथा को सुनने के लिये पूरे भारत वर्ष के श्रद्धालु फिरोजाबाद नगर में पधारेंगे। उनके ठहरने व खाने पीने की व्यवस्था के अलावा पार्किंग, सुरक्षा एवं कथा पंडाल में आये सभी भक्तों की स्वास्थ्य सम्बन्धी व्यवस्थाओं के दृष्टिगत मिनी हॉस्पिटल की व्यवस्था ट्रस्ट की ओर से की गयी है। ताकि किसी भी भक्त को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए सारा इंतजाम किया गया है।

रविवार को कथा के मुख्य कार्यालय का उद्धघाटन बजरिया पंचमुखी महादेव मंदिर पर किया गया। उन्होंने बताया कि कलश यात्रा के लिये रजिस्ट्रेशन 25 सितम्बर तक बजरिया स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर श्री कुबेर महादेव सेवा ट्रस्ट कार्यालय पर करा लें। कलश यात्रा के लिये कलश व साड़ियों की व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा की जायेगी। इस अवसर पर मोहन गुप्ता, ऋतिक जिन्दल, कुंज बिहारी अग्रवाल, योगेश गुप्ता, चन्द्र कांत गुप्ता, अमित गुप्ता, गौरव गुप्ता सहित अनेकों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story