ह्रदय रोग पर शोध के लिए डॉ. हरलोकेश को इंटरनेशनल फेलोशिप अवार्ड

ह्रदय रोग पर शोध के लिए डॉ. हरलोकेश को इंटरनेशनल फेलोशिप अवार्ड
WhatsApp Channel Join Now
ह्रदय रोग पर शोध के लिए डॉ. हरलोकेश को इंटरनेशनल फेलोशिप अवार्ड


लखनऊ,16 नवम्बर (हि.स.)। हृदय रोग पर शोध के लिए फार्मेसिस्ट फेडरेशन की वैज्ञानिक कमेटी के चेयरमैन

डॉ. हरलोकेश नरायण यादव को फेलोशिप ऑफ इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ कार्डियोवैस्कुलर साइंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उत्तर प्रदेश के चंदौली निवासी डॉ. हरलोकेश नरायण का नाम विश्व भर के उन 250 वैज्ञानिकों की सूची में शामिल हो गया है, जिन्होंने अपना विशेष योगदान हृदय रोग के विभिन्न शोध के लिए दिया है।

हाल ही में डॉ. हरलोकेश नरायण यादव का शोध पत्र जनरल ऑफ न्यूट्रीशनल बायोकेमिस्ट्री के 113वें अंक में प्रकाशित किया गया है। इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ कार्डियोवैस्कुलर साइंसेज कनाडा के मैनिटोबा विश्वविद्यालय स्थित एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है । इस संस्था के अध्यक्ष प्रो. ग्रांट पियर्स हैं । यह संस्था प्रतिवर्ष हृदय रोग के रिसर्च में विशेष योगदान देने वाले वैज्ञानिकों को सम्मानित करती है।

कुछ दिनों पूर्व हरलोकेश को प्रो.यन एस ढल्ला ओरेशन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था । डॉ. हरलोकेश नारायण यादव एम्स दिल्ली के फार्माकोलोजी विभाग में एडिसनल प्रोफेसर हैं जो पल्मोनरी हाइपरटेन्शन नामक गम्भीर बीमारी के बारे में महत्वपूर्ण अनुसंधान कार्य कर रहे हैं । इस बीमारी के पता लगने के 4 से 8 साल मे जादातर मरीजों की मृत्यु हो जाती है ।

डॉ. हरलोकेश फार्मेसिस्ट फेडरेशन की साइंटिफिक विंग के चेयरमैन के रूप में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार सहित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से फार्मा वैज्ञानिकों, शिक्षको, छात्रों और फार्मेसी विदों को अपग्रेड कर रहे हैं ।

यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलने पर फेडरेशन के संयोजक के. के. सचान, अध्यक्ष सुनील यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जे. पी .नायक, उपाध्यक्ष ओ. पी. सिंह, राजेश सिंह व महामंत्री अशोक कुमार व आर आर चौधरी सहित अनेक पदाधिकारियों ने प्रो. हरलोकेश को बधाई दी है ।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन

Share this story