पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य को मिली अंतरिम जमानत
लखनऊ, 30 जुलाई(हि.स.)। लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट में धोखे से दूसरी शादी करने में मामले की सुनवाई के दौरान प्रस्तुत हुई पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य को कोर्ट के आदेश पर हिरासत में ले लिया गया। बाद में संघमित्रा को कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई की तिथि 12 अगस्त तक की है।
पूर्व सांसद संघमित्रा पर बिना डीवार्स लिये हुए दूसरी शादी करने का आरोप है। उनके ऊपर यह आरोप लगाने वाले पत्रकार दीपक कुमार ने बताया है कि तीन जनवरी 2019 को संघमित्रा मौर्य से उन्होंने शादी किया था। शादी के समय अभियुक्ता व उसके पिता ने बताया था कि उसका अपने पहले पति से डीवार्स हो चुका है। जिसमें बाद में जानकारी सामने आयी कि संघमित्रा का डीवार्स 2021 में हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।