अंतरप्रांतीय मेला संपन्न, नगाड़े की थाप पर बेचूवीर बाबा का आह्वान
मीरजापुर, 23 नवम्बर (हि.स.)। मनरी बजने के साथ गुरुवार को अंतरप्रांतीय बेचूवीर मेला का समापन हो गया। आखिरी दिन उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, बंगाल, छत्तीसगढ़ समेत विभिन्न प्रांत से लगभग पांच लाख भक्तों की भीड़ जुटी। देश भर से आए भक्त बेचूवीर बाबा की चौरी पर मत्था टेक मन्नत मांगी और मेला समापन होने पर अक्षत रूपी प्रसाद लेकर वापस लौट गए।
अहरौरा के बरही गांव स्थित बेचूवीर बाबा की चौरी पर तीन दिवसीय अंतरप्रांतीय मेला सकुशल संपन्न होने पर पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली। बेचूबीर बाबा के पुजारी ब्रजभूषण यादव भक्सी नदी में स्नान करने के उपरांत देवी-देवताओं की पूजा, हवन कर दौड़ते हुए हाथ में लाठी लेकर बाबा की चौरी पर चढ़ गए और परंपरागत ढंग से बेचूबीर बाबा की पूजा शुरु हुई। इसी बीच घंटा घड़ियाल के साथ मनरी बजने लगा। चौरी के सामने लाखों की पुरुष-महिलाएं बाबा का दर्शन पाने एवं पूजा देखने के लिए खड़ी थीं। पूजा होने के बाद पुजारी ने सबको आशीर्वाद दिया और लोग अपनी मनोकामना पूर्ण होने की आस लेकर वापस घर लौट गए।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।