सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में अंतर संकाय खेलकूद प्रतियोगिता 13 मार्च से
वाराणसी, 11 मार्च (हि.स.)। सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में अंतर संकाय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 13 मार्च से किया गया है। विश्वविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन कुलपति प्रो.बिहारी लाल शर्मा करेंगे। प्रतियोगिता में पहले दिन सुबह 08.30 बजे से दौड़ प्रतियोगिता होगी।इसके बाद गोला फेंक और बैडमिंटन प्रतियोगिता होगी।
सोमवार को विश्वविद्यालय के कुलसचिव आईएएस राकेश कुमार ने बताया कि दूसरे दिन 14 मार्च को सुबह आठ बजे से बॉलीबाल,शतरंज और कबड्डी की प्रतियोगिता होगी। तीसरे दिन 15 मार्च को क्रिकेट प्रतियोगिता चौथे और आखिरी दिन तीरंदाजी प्रतियोगिता होगी। 20 मार्च को योग साधना केन्द्र में पुरस्कार वितरण कुलपति करेंगे।
उन्होंने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता के लिए निर्णायक समिति का गठन किया गया है। इसमें विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. जितेन्द्र कुमार आचार्य को अध्यक्ष,डॉ विजेन्द्र आर्य और सहायक आचार्य डॉ सत्येंद्र यादव को सदस्य बनाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।