आजमगढ़ में अंतर्जनपदीय ठगी गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
आजमगढ़ में अंतर्जनपदीय ठगी गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार


आजमगढ़ में अंतर्जनपदीय ठगी गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार


आजमगढ़ में अंतर्जनपदीय ठगी गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार


आजमगढ़, 13 अगस्त (हि.स.) । जिले के सरायमीर थाना की पुलिस ने महिलाओं को भ्रमित कर उनके आभूषणों की ठगी करने वाले अंतर्जनपदीय 4 शातिर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है एवं उनके पास से एक लाख बीस हजार की कीमत के आभूषण, घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल, अवैध असलहा तथा कारतूस बरामद किया है।

मंगलवार को दोपहर एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि गिरफ्तार आरोपी महिलाओं को चाची कहकर पहले उन्हें विश्वास में लेते फिर उनका गहना उतरवा कर रफू चक्कर हो जाते थे। 2 दिन पूर्व सरायमीर थाना के घरवा में महिला सुकल पत्नी जियावन लाल को तब शिकार बना लिया,जब वह सब्जी लेने बाजार जा रही थी। महिला को कागज की गड्डी में ऊपर-नीचे नोट लगाकर लाखों रुपये बता कर दे दिया और उनका गहना उतरवा लिया। जब महिला ने रुमाल में बंधी गड्डी को खोला तब सन्न रह गई। लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। पुलिस सीसीटीवी से पड़ताल कर रही थी। इसी दौरान बस्ती नहर के पास से दो बाइक पर सवार सरायमीर थाना के पारा गांव निवासी रामदरस उर्फ़ देवा, दिलीप कुमार उर्फ सोनू, विजय भान तथा फूलपुर कोतवाली के भेड़िया निवासी सूरज सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में सूरज सोनी सोनार है औऱ वह ठगों से ठगी किए हुए आभूषण खरीदता था। गिरफ्तार ठगों के खिलाफ हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में भी कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव चौहान / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story