उप्र उपचुनाव में कार्यकर्ताओं की मंशा, निषाद पार्टी अपने सिंबल पर लड़े चुनाव : संजय निषाद

WhatsApp Channel Join Now
उप्र उपचुनाव में कार्यकर्ताओं की मंशा, निषाद पार्टी अपने सिंबल पर लड़े चुनाव : संजय निषाद


लखनऊ, 19 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य विभाग के मंत्री एवं निषाद पार्टी अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने शनिवार की देर शाम लखनऊ में संगठन पदाधिकारी के साथ बैठक की। इस दौरान निर्णय लिया गया कि प्रदेश में होने वाली नौ विधानसभा सीटों में जिन पर निषाद पार्टी मजबूत है या चुनाव लड़ने की तैयारी है वहां एनडीए गठबंधन में निषाद पार्टी अपने सिंबल पर चुनाव लड़े या लड़वाए। यह कार्यकर्ताओं की मंशा है।

निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद ने उपचुनाव से जुड़ी अहम संगठनात्मक बैठक में लिए इस निर्णय को पत्रकारों से बातचीत में बताया। इस दौरान पार्टी कोर कमेटी, सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, पदाधिकारी मौजूद रहे। उन सब ने इस बात पर अपनी सहमति जताई है कि जिन सीटों पर निषाद समाज मजबूत स्थिति में है उन पर हम चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। सीट बंटवारे और न मिलने की जो बातें उठ रही हैं वो पूरी तरह से गलत है।

उन्होंने आगे बताया कि यह जानकारी पहले ही बीजेपी के उप्र संगठन और प्रदेश अध्यक्ष से अवगत करा दी गई है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार भले ही बीजेपी का हो, लेकिन सिंबल हमारा ही होगा। हम इस बारे में दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व को बताने की तैयारी कर रहे हैं। भाजपा बड़ी पार्टी है और हमारे अभिभावक की तरह है इसलिए इस पर जो निर्णय आएगा, वह मान्य होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story