शिकायत पर बीमा सम्बंधी समस्याओं का निपटारा करेगा बीमा लोकपाल

शिकायत पर बीमा सम्बंधी समस्याओं का निपटारा करेगा बीमा लोकपाल
WhatsApp Channel Join Now
शिकायत पर बीमा सम्बंधी समस्याओं का निपटारा करेगा बीमा लोकपाल


लखनऊ, 14 नवम्बर(हि.स.)। यदि किसी व्यक्ति ने किसी बीमा कम्पनी में अपना या परिवार का बीमा कराया है और सम्बंधित बीमा कम्पनी उसकी किसी भी समस्या का निवारण नहीं करती है या सम्बंधित व्यक्ति अपनी शिकायत के निपटारे से संतुष्ट न हो तो वह व्यक्ति बीमा कम्पनी के खिलाफ अपनी शिकायत बीमा लोकपाल कार्यालय में निःशुल्क दर्ज करा सकता है।

यह जानकारी उप सचिव बीमा लोकपाल लखनऊ के अतुल सहाय ने दी है। उन्होंने बताया है कि बीमा लोकपाल कार्यालय में की गई शिकायतों का निपटारा अधिकतम 90 दिन के भीतर हो जाता है। बीमा लोकपाल की विस्तृत जानकारी CIOINS की वेबसाइट www.cioins.co.in पर उपलब्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार/जितेन्द्र/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story