पत्नी से कहासुनी के बाद पति ने फांसी लगाकर दे दी जान

WhatsApp Channel Join Now
पत्नी से कहासुनी के बाद पति ने फांसी लगाकर दे दी जान


मीरजापुर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत खोदाईपुर गांव में मंगलवार को बीमा के रूपये को लेकर पत्नी से कहासुनी के बाद क्षुब्ध पति ने कच्चे मकान के बंडेर में लुंगी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खोदाईपुर गांव निवासी शंभू (60) ने दो वर्ष पूर्व अपना भारतीय जीवन बीमा निगम में बीमा करवाया था, जिसकी किश्त जमा न कर पाने के कारण समय से पहले अपना बीमा तोड़ दिया। पत्नी त्रिजना देवी ने बीमा के रूपये कम मिलने को लेकर पति से कहासुनी करने लगी। इससे नाराज शंभू ने ईंट से अपना सिर कूच लिया और घर के पिछले हिस्से में बडेर के सहारे लुंगी से फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक के छोटे पुत्र विजय ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस के पहुंचने पर मृतक के घर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

क्षेत्राधिकारी लालगंज मंजरी राव, थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह व ड्रमंडगंज थानाध्यक्ष अरविन्द सरोज ने घटना की जांच पड़ताल की। सीओ ने मृतक की पत्नी, छोटे पुत्र व परिवार से घटना के संबंध में पूछताछ की। मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम ने भी घटना की जांच पड़ताल की। मृतक के दो पुत्र हैं। बड़ा पुत्र विजय शंकर मुम्बई में रोजगार की तलाश में गया है। छोटा पुत्र विजय बाबू घर पर ही रहता है। मृतक खेती-बाड़ी कर परिवार का जीविकोपार्जन करता था। घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

इस संबंध में थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि बीमा के पैसे को लेकर मृतक शंभू की पत्नी त्रिजना देवी से कहासुनी हुई थी। मृतक की पत्नी ने बताया कि इसी बात से नाराज होकर पति ने ईंट से अपना सिर कूच लिया था और घर में फांसी लगा ली। हालांकि घटना की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story