महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अपमान के विरोध में कई संगठनों का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अपमान के विरोध में कई संगठनों का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अपमान के विरोध में कई संगठनों का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन


















गाजियाबाद, 06 मई (हि.स.)। मैनपुरी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा महाराणा प्रताप की मूर्ति का अपमान किये जाने के विरोध में सोमवार को कई संगठनों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि वीरता की पहचान क्षत्रिय की आनबान शान महाराणा प्रताप की मूर्ति पर सपा का झंडा लगाकर गलत व्यवहार किया गया है। इससे समाज में काफी नाराजगी है। महाराणा प्रताप का नाम भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में बहुत ही आदर के साथ लिया जाता है। हर वर्ग उनके लिए अपनी आस्था रखता है ।

इस कृत्य की घोर निंदा के साथ प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से कार्यवाही के लिए अपर जिलाधिकारी सौरभ भट्ट के माध्यम से संस्थाओं को साझा कर ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन सौंपने वाली संस्थाओं में संरक्षण समिति अखिल भारतीय राजपूताना, निभा फाउंडेशन, शिक्षा से शिखर तक, महाराणा प्रताप सेना, राष्ट्रीय व्यापार मंडल, लोहा विक्रेता मंडल, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन, उद्योग व्यापार मंडल, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल,बिग स्माइल फाउंडेशन, पूर्वांचल समिति, प्रयास एक आशा, परमार्थ सेवा संस्थान, उत्थान समिती, सेवा संघ, क्षत्रिय सेवा समिती के प्रतिनिधि शामिल थे। ज्ञापन में इसकी घोर निंदा करते हुए एवं इसके दोषियों को तत्काल पकड़ कर सख्त सजा की मांग की।

इस दौरान रनीता सिंह, प्रदीप चौधरी अतुल जैन, बाल किशन गुप्ता अनिल सांवरिया, पंडित अशोक भारतीय, राजू छाबड़ा संजीव लाहोरिया ,संदीप बंसल, रजनीश बंसल सुरेश महाजन प्रदीप सिसोदिया , निभा श्रीवस्तव, ठाकुर विजेंद्र सिंह भाटी, जयश्री सिन्हा, बीना सिमरन रंधावा, पूनम सिंह, मनोज कुमार शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story