रक्षाबंधन पर्व पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन
हरदोई, 19 अगस्त (हि.स.)। रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया।
इस महिला डेस्क के जरिये पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं की विभिन्न प्रकार की समस्याओं, शिकायतों का शत प्रतिशत न्यायोचित निस्तारण किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पीड़ित महिलाओं व बालिकाओं की सुविधा के लिए हेल्प लाइन नम्बर जारी किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गायब हुए मोबाइल फोनों की तलाश के विशेष अभियान के विगत 03 माह में 78 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इस रक्षाबंधन पर एसपी ने बरामद मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंप दिए। मोबाइल मिलते ही लोगों के चहरे पर आई मुस्कान, साथ ही प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हरदोई पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पुलिस कार्यालय मे सर्विलांस सेल द्वारा बरामद किए गए 78 मोबाइल फोन जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये है। इन सभी मोबाइलों को उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया। बताया कि अलग-अलग तारीखों में विभिन्न लोगों के मोबाइल फोन खो गए थे। इनकी सूचना मिलने पर सर्विलांस सेल की मदद से मोबाइल बरामद करने की कोशिश की जा रही थी। आज 78 मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया। जिसमें से कई मोबाइल फोन दो से ढाई साल पुराने हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।