मतदान कार्मिकों प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिक का अप्रैल का वेतन रोकने के निर्देश
अमेठी, 22 अप्रैल (हि.स.)। मनीषी महिला महाविद्यालय गौरीगंज में दूसरे दिन सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी व प्रभारी अधिकारी कार्मिक सूरज पटेल की उपस्थिति में मतदान कार्मिकों प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया गया।
सोमवार को दूसरे दिन के प्रशिक्षण में 936 मतदान कार्मिकों में से 935 मतदान कार्मिक उपस्थित रहे तथा एक मतदान कार्मिक उमेश प्रताप सिंह प्रधानाध्यापक खंड शिक्षा अधिकारी जामों अनुपस्थित रहे। जिनका माह अप्रैल 2024 का वेतन रोकने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए गए।
प्रशिक्षण में मतदान कार्मिकों को ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को जोड़ने, कंट्रोल यूनिट व वैलेट यूनिट और वीवीपैट को जोड़ने, माक पोल कराने, माकपोल की पर्ची लिफाफे में रखकर शील्ड करने, मतदाता रजिस्टर, मत पत्र लेखा को तैयार करने, पीठासीन की डायरी को भरने आदि महत्वपूर्ण चीजों का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने मतदान कार्मिकों को निर्देशित किया कि गंभीरतापूर्वक पूर्ण मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें, ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, जो कुछ शंका हो उसका समाधान अपने मास्टर ट्रेनर से कर लें।
सीडीओ ने कहा कि ईवीएम मशीन संबंधित सभी प्रक्रिया को अच्छी तरह से जान लें। उन्होंने मास्टर ट्रेनर को भी निर्देशित किया कि मतदान कार्मिकों को गंभीरतापूर्वक एवं अच्छे ढंग से प्रशिक्षण दें ताकि निर्वाचन की प्रक्रिया को मतदान कार्मिक अच्छे से समझ कर जनपद में मतदान सकुशल संपन्न कराएं।
प्रशिक्षण के आज दूसरे दिन जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, डीसी एनआरएलएम प्रवीणा शुक्ला, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक अजय सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश त्रिपाठी/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।