बेचूवीर मेला के लिए सब कुछ ठीक करने का निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

बेचूवीर मेला के लिए सब कुछ ठीक करने का निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्रवाई
WhatsApp Channel Join Now
बेचूवीर मेला के लिए सब कुछ ठीक करने का निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्रवाई


- मेला तैयारी को लेकर हुई अंतर विभागीय बैठक

- पेयजल, प्रकाश, चिकित्सा व सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश

मीरजापुर, 17 नवम्बर (हि,स,)। चुनार तहसील क्षेत्र के अहरौरा ब्लाक अंतर्गत बरही गांव में 21 नवम्बर से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय बेचूवीर मेला सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर उप जिलाधिकारी चुनार चंद्रभानु सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को पुलिस, स्वास्थ्य, राजस्व, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी, विद्युत व नगर पालिका प्रशासन की संयुक्त बैठक हुई। जिसमें मेला तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। साथ ही उप जिलाधिकारी ने मेला आयोजकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

उप जिलाधिकारी ने कहा कि मेला में जिन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसमें कोई लापरवाही बरती गई तो सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सा, पेयजल, प्रकाश व सफाई की समुचित व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया। बीडीओ राजगढ़ रमाकांत को निर्देशित किया कि मेला परिसर में 50 सफाईकर्मी ड्यूटी चार्ट के साथ मौजूद हों। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मामनिया नहर में पानी छोड़ने व भक्सी नदी के पास चेंजिंग रूम बनाने तथा पेयजल टैंकर के लिए नगर पालिका अहरौरा के ईओ को निर्देशित किया। वहीं स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त रखने के साथ एम्बुलेंस सेवा के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को रास्ते पर किए गए अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी, क्षेत्राधिकारी मड़िहान अनिल कुमार पांडेय, जेई नरसिंह मौर्या आदि थे।

--रोशनी से चकाचौंध रहेगा मेला क्षेत्र

उप जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के एसडीओ संजय यादव को निर्देश दिया कि मेला के दौरान विद्युत कटौती न की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना न करना पड़े।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story