हनुमान मंदिरों में आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उचित व्यवस्था की जाए : पुलिस महानिदेशक
लखनऊ, 20 अप्रैल (हि.स.)। कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने अपने अधीनस्थों को हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रमों और जुलूस को सफलतापूर्वक संपन्न कराने का निर्देश दिया है।
डीजीपी ने कहा कि अधिकारी हनुमान मंदिर और कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करें और वहां के धार्मिक गुरुओं के साथ बैठक कर सारी व्यवस्थाएं पूरी कर लें। यदि कोई समस्या आती है तो आयोजकों से बात कर उसका तुरंत समाधान निकाले।
किसी भी नई परंपरा को अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ का आकलन कर उचित पुलिस व्यवस्था करें। मंदिरों के मुख्य द्वार पर प्रवेश नियंत्रण एवं डकैती रोधी चेकिंग की व्यवस्था करते हुए पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाए और भ्रामक पोस्ट करने वालों से सख्ती से निपटा जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।