कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के 51 कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का दामन
देवरिया,19 मई (हि.स.)। कांग्रेस की नीतियों और झूठे वादों से तंग आकर को-आपरेटिव के पूर्व डायरेक्टर और प्रधान संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश राव के नेतृत्व में 51 नेताओं ने रविवार को भाजपा की सदस्यता ली।
चौरी स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह और जिला प्रभारी संतराज यादव ने सभी लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस की परिवारवादी और सनातन विरोधी नीतियों से तंग आकर और प्रधानत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रवादी कार्यों से प्रेरित होकर 51 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। इन सभी लोगों का भारतीय जनता पार्टी परिवार में स्वागत है। ये सभी कार्यकर्ता संगठन के कार्यों को निष्ठापूर्वक करेंगे और मोदी और योगी के हाथों को मजबूत करेंगे।
इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी जयप्रकाश शाही,जिला महामंत्री प्रमोद शाही,संजय सिंह गुड्डू,सत्यप्रकाश पाण्डे,अंबुज शाही, मनीष मल्ल आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति
/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।