मंडल रेल प्रबंधक ने अमृत भारत स्टेशन देवरिया सदर का निरीक्षण किया
देवरिया, 18 अगस्त (हि.स.)। मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव ने रविवार को देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर 60.64 करोड़ की लागत से अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत चल रहें पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक काे रेलवे के अधिकारियाें ने बताया कि
सर्कुलेटिंग एरिया, वाटर ड्रेनेज, पाथ वे, आगमन-प्रस्थान द्वार, पार्किंग, यात्री प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, प्लेटफॉर्म संख्या एक और दो तीन के विस्तार, शेड एवं फाल सीलिंग, प्रवेश एवं निकास मार्ग का काम तेजी से हाे रहा है।
अमृत भारत स्टेशन के प्रस्तावित स्वरूप को समय सीमा के अंदर कार्य को पूर्ण करने का मण्डल रेल प्रबंधक ने सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। इसके बाद विनीत कुमार श्रीवास्तव ने देवरिया सांसद शशांक मणि त्रिपाठी से स्टेशन पर भेंट कर पुनर्विकास कार्य योजनाओं पर चर्चा किया। उन्होंने स्टेशन के विकास की कार्ययोजना का नक्शा देखा और स्टेशन सीमा में पड़ने वाले समपार फाटकों के व्यवस्थापन के सम्बंध में जानकारी ली।
निरीक्षण में मंडल रेल प्रबंधक के साथ मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति) कौशलेश सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम ऋषि श्रीवास्तव, उप मुख्य इंजीनियर निर्माण(गति शक्ति) आई. सी. सुभाष, जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार उपस्थित रहें।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।