तेलियाबाग में गरीब का अन्तिम संस्कार दरोगा ने कराया, दिया कांधा
वाराणसी, 19 मई (हि.स.)। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर ने समाज में खाकी की छवि को यादगार बना दिया है। चेतगंज थाना क्षेत्र के रनिया महाल, तेलियाबाग के निवासी झाबर पुत्र मोतीलाल की शनिवार शाम सांस की पुरानी बीमारी के कारण मृत्यु हो गई।
झाबर की बीमारी के चलते आर्थिक तंगी में उनकी पत्नी लक्ष्मी आस-पास के घरों में झाड़ू पोछा और बर्तन मांज कर किसी तरह अपने परिवार का जीवन यापन कर रही थी। पति की मृत्यु की सूचना पर घर पहुंची लक्ष्मी के पास अंतिम संस्कार के लिए भी पैसे नहीं थे। वह पति के शव के पास बैठकर रो रही थी। उन्हें यह भी चिंता थी कि पति का अंतिम संस्कार कैसे होगा। पड़ोसी भी लक्ष्मी की हालत को समझ उसकी मदद के लिए प्रयास कर रहे थे। किसी तरह यह सूचना तेलियाबाग चौकी प्रभारी पवन पांडेय तक पहुंची। तो वह तत्काल मौके पर पहुंचे और अपने पास से अंतिम संस्कार के पैसे दिए और शव को कंधा देकर अंतिम संस्कार की व्यवस्था कराई। 2019 बैच के युवा दरोगा के इस कार्य की किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया। इसके बाद वीडियो को देख लोगों ने खादी के इस नेक कार्य की जमकर सराहना की। रनिया महाल में लोग सुबह से इस घटना की चर्चा कर नेक कार्य के लिए सराहते रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।