अयोध्या में मीरजापुर के निरीक्षक का भी महत्वपूर्ण योगदान, मिला सम्मान

अयोध्या में मीरजापुर के निरीक्षक का भी महत्वपूर्ण योगदान, मिला सम्मान
WhatsApp Channel Join Now
अयोध्या में मीरजापुर के निरीक्षक का भी महत्वपूर्ण योगदान, मिला सम्मान


मीरजापुर, 27 जनवरी (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में तनमयता से निष्ठापूर्वक सराहनीय कार्य पर पुलिस उप महानिरीक्षक अयोध्या संजीव त्यागी ने पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र से अलंकृत किया है। इसमें नक्सल इकाई मीरजापुर के निरीक्षक दीनानाथ सरोज भी हैं।

मीरजापुर के निरीक्षक दीनानाथ सरोज ने अयोध्या में महत्वपूर्ण अभिसूचनाओं को ससमय उच्चाधिकारियों को प्रेषित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह सकुशल संपन्न होने पर पुलिस उप महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) अयोध्या संजीव त्यागी ने सराहनीय कार्य पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। प्रशस्ति पत्र पर पुलिस उप महानिरीक्षक ने लिखा है कि आपके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करता हूं। मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप भविष्य में भी इसी प्रकार राजकीय कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story