पुलिस महानिरीक्षक ने कमरौली थाने का निरीक्षण किया

WhatsApp Channel Join Now
पुलिस महानिरीक्षक ने कमरौली थाने का निरीक्षण किया


पुलिस महानिरीक्षक ने कमरौली थाने का निरीक्षण किया


पुलिस महानिरीक्षक ने कमरौली थाने का निरीक्षण किया


पुलिस महानिरीक्षक ने कमरौली थाने का निरीक्षण किया


पुलिस महानिरीक्षक ने कमरौली थाने का निरीक्षण किया


पुलिस महानिरीक्षक ने कमरौली थाने का निरीक्षण किया


पुलिस महानिरीक्षक ने कमरौली थाने का निरीक्षण किया


अमेठी, 04 मार्च (हि.स.)। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रेंज प्रवीण कुमार एक दिवसीय दौरे पर जनपद पहुंचे। यहां पर उन्होंने कमरौली थाना का निरीक्षण किया है। आईजी ने ऐसे थाना का निरीक्षण किया, जहां पर थाना प्रभारी अभिनेष कुमार पिछले दो वर्षों से अधिक समय से डटे हुए हैं। थाना प्रभारी के समय सीमा के मामले में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़कर अभिनेष कुमार टॉप पर आ गए हैं। आईजी ने मुसाफिरखाना सर्कल के सभी ग्राम चौकीदारों से संवाद भी किया।

मंगलवार सुबह आईजी रेंज अयोध्या जिले के कमरौली थाना पर पहुंचे, जहां पुलिसकर्मियों ने उन्हें गॉड ऑफ़ ऑनर देते हुए स्वागत किया। मुसाफिरखाना सर्कल के सभी ग्राम चौकीदारों से मुलाकात उनकी समस्याओं को सुना और जल्द निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इस दौरान सभी ग्राम चौकीदारों को टोपी टॉर्च और टिफिन वितरित किया।

थाना का निरीक्षण के दौरान आईजी ने थाना के रिकॉर्ड को रेंडम चेक किया गया, जिसमें ज्यादातर रिकॉर्ड अपडेट हैं। जहां पर कमियां पाई गई है उसे शीघ्र सुधार करने को कहा है। विशेष रूप से विवाद रजिस्टर को अपडेट करना तथा गांव में आबादी की जमीनों पर कब्जे की दशाओं में और बेहतर तरीके से काम करने के लिए निर्देशित किया है।

उन्होंने हाईवे का थाना होने के कारण यातायात संबंधी जो भी चुनौतियां आती है उनको व्यवस्थित बनाए रखने के लिए निर्देशित किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी

Share this story