वाराणसी में पुलिस कर्मियों के लिए निर्माणाधीन 192 आवासों और थाना लालपुर पाण्डेयपुर का निरीक्षण
वाराणसी। आज अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) डॉ. एस. चन्नप्पा ने वाराणसी कमिश्नरेट के तहत पुलिस लाइन्स में पुलिस कर्मियों के लिए निर्माणाधीन 192 आवासों और एल.टी. कॉलेज, अर्दली बाजार में निर्माणाधीन थाना लालपुर पाण्डेयपुर के स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), वाराणसी के अधिकारी, पीडब्ल्यूडी द्वारा चयनित फर्मों मेसर्स आर.के.एल्यूमिनियम वाराणसी के प्रतिनिधि श्री दिलीप कुमार सिंह और मेसर्स संतोष कुमार सिंह वाराणसी के मालिक श्री संतोष कुमार सिंह, साथ ही भवन लिपिक श्री अरविन्द कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे।

डॉ. चन्नप्पा ने कार्यदायी संस्था और संबंधित अधिकारियों से निर्माण में उपयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में उच्च श्रेणी की मानक और गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, निर्माण कार्य को निर्धारित समयसीमा के भीतर हर हाल में पूर्ण करने के लिए कहा।

यह निरीक्षण पुलिस कर्मियों के लिए बेहतर आवासीय सुविधाएं और थाना भवन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।






