खेल-खेल में चली गई मासूम की जान, ईंट भट्ठे में हुआ हादसा
कानपुर, 03 मई (हि.स.)। घाटमपुर के एक ईंट भट्ठे में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भट्ठे में काम करने वाले मजदूर का दस माह का बेटा खेलते खेलते पानी भरे गड्ढे में जा गिरा। मामले की जानकारी होते ही परिजनों आनन-फानन में मासूम को पानी से निकालकर घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बा के रहने वाले राजन ने बताया कि वह अपनी पत्नी रजनी के साथ घाटमपुर नगर के जहानाबाद रोड स्थित न्यू राधे बिक्रफील्ड ईंट भठ्ठे में परिवार सहित रहकर ईंट पथाई का काम करता है। राजन के अनुसार वह ईंट पाथने का काम कर रहा था, इस दौरान पास में उनका दस माह का बेटा रितिक खेल रहा था। रितिक खेलते-खेलते पास पानी भरे हुए गड्ढे में जा गिरा। उन्होंने जब बेटे को पानी भरे गड्ढे में पड़ा देखा तो निकालकर आनन-फानन में घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डाक्टर ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।
वहीं परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए मासूम के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मामले में घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि उन्हे कोई सूचना नहीं मिली है। जानकारी मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।