बेला पहड़िया मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आई मासूम बच्ची,मौत

बेला पहड़िया मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आई मासूम बच्ची,मौत
WhatsApp Channel Join Now
बेला पहड़िया मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आई मासूम बच्ची,मौत


वाराणसी,08 फरवरी(हि.स.)। चोलापुर थाना क्षेत्र के बेला पहड़िया मार्ग पर गुरुवार को सड़क किनारे खड़ी चार साल की मासूम बच्ची तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई। टेकरी के निवासी मुकेश वर्मा की 3 साल की बेटी सोनाक्षी को लेकर उनके पिता रामजीयावन वर्मा पूर्वाह्न में मछली खरीदने गए थे। पोती सोनाक्षी को सड़क किनारे खड़ा कर मछली खरीद रहे थे इसी दौरान बेला की तरफ से ईंट लादकर आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आई बच्ची ने दम तोड़ दिया। यह देख चालक ट्रैक्टर को तेज गति से भागने लगा। स्थानीय लोगों ने पीछा कर चालक को पकड़ लिया और पीटते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। बच्ची की मौत से उसकी मां पूजा वर्मा का रो-रोकर बुरा हाल था। बच्ची अपने मां-बाप की इकलौती संतान थी। घटना को लेकर घर में कोहराम मचा है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story