तालाब में डूबने से मासूम की मौत
हमीरपुर, 17 जनवरी (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के बिवांर थाना क्षेत्र के रोहारी गांव में शनिवार को दोपहर लगभग दो बजे गांव के मगही तालाब में पांच वर्षीय मासूम कृष्णा पुत्र अनिल की डूबने से मौत हो गई।
पिता ने बताया कि पुत्र अन्य बच्चों के साथ खेलने गया था और खेल-खेल में ही वह तालाब में जा गिरा। बच्चों ने घर जाकर सूचना दी जिसपर परिजनों ने ग्रामीणों के मदद से उसे तालब बाहर निकाला और मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए ,लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हलका इंचार्ज एसआई विजयबहादुर सिंह ने बताया कि उन्हें मौदहा अस्पताल से सूचना दी गई है। बताया वे पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए गांव पहुंचे लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि तालाब की गहराई काफी है ,लेकिन उसमें कोई बंधेज नहीं है इसलिए उसमें बच्चों के गिरने का खतरा बना रहता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

